नीचे से छोटे क्यों होते हैं पब्लिक टॉयलेट के दरवाज़े? सिर्फ बजट में कंजूसी या फिर कुछ और भी है वजह ...


 दरवाजों के छोटे होने की वजह से फर्श और उसके आसपास की जगह को आसानी से साफ किया जा सकता है और टॉयलेट क्लीन रहता है. दूसरी वजह बताते हुए मैटी कहती है कि दरवाज़े छोटे होने की वजह जब भी कोई एमरजेंसी हो तो दरवाज़ा तोड़ने का इंतज़ार किए बिना वहां तक पहुंचा जा सकता है. मसलन बच्चे अगर अंदर लॉक हो जाएं या फिर कोई बेहोश हो जाए.

अचानक किसी के छूने से क्यों लगता है करंट? यूं ही नहीं होता ये, इसके पीछे भी है दिलचस्प साइंस ..




दरअसल एटम प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन्स से मिलकर बना  होता है. ये इनकी बैलेंस्ड एनर्जी होती है. अगर ये बैलेंस नहीं होती है या फिर इसमें एक्स्ट्रा इलेक्ट्रॉन होते हैं तो एटॉमिक एनर्ज़ी निगेटिव तरीके से चार्ज होने लगती है. इलेक्ट्रॉन का यही लॉस हमारे शरीर को अचानक से झटका देता है.










Post a Comment (0)
Previous Post Next Post